Latest 2 Line shayari For Girlfriend, 2 Line Whatsapp Status 2016, 2Line Hindi Quotes, 2 Line Love Romantic Shayari Collection, Best 2 Line SMS in Hindi, 2 Line Sad Shayari
1.जब जलाना था खुदको तब जला दिया हमने
अब राख पर बहस क्यो और धूये पर तमाशा क्यो.....!!!
2. कभी यादें कभी बातें कभी पिछली मुलाकाते,
बहुत कुछ याद आता है उसकी एक याद आने से
3. जाने क्यूँ ये दिल खींचा जाता है तुम्हारी तरफ,
क्या तुमने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है....!
4. तुझे क्या खबर है हम कैसे जी रहे तेरे बिन
अब तो हर लम्हा हर वक्त तु ही है ख्वाबों में
5. मेरी खामोशी में सन्नाटा है शोर भी है;
तुने देखा ही नही आंखो में कुछ ओर भी है,,,,,,
6. तुम्हें...लिखते हुए , यूँ ही लगा कि..,
इन्तजार से लंबा...कोई , शब्द नहीं...
7. सिलसिले तो यूँही चलते रहेंगे फ़ासले है और बढ़ते रहेंगे
आप क्यों नही समझे हमारी बात के आपके बिना तो हम तिल तिल मरते रहेंगे..!!!
आप क्यों नही समझे हमारी बात के आपके बिना तो हम तिल तिल मरते रहेंगे..!!!
************************************************************************************************
************************************************************************************************
8. " मेरी रात के अँधेरे मुझसे कहते है,
तेरे दिल में कभी उजाला क्यू नहीं होता...
तेरे दिल में कभी उजाला क्यू नहीं होता...
9. इतना सुना था हमने चाहत के गुल खिलेंगे,
पर ये खबर कहाँ थीं हम तुम नहीं मिलेंगे...!!!
पर ये खबर कहाँ थीं हम तुम नहीं मिलेंगे...!!!
10. लोगो मे और हममे बस इतना सा फर्क है,
कि
लोग दिल को दर्द देते है,
और हम दर्द देने वालो को दिल देते है..
11. सब समझते हैं वाह वाह में हूं, मैं मुहब्बत की बारगाह में हूं !
अपने आगोश में समेट मुझे, एै समन्दर तेरी पनाह में हूं !!!
अपने आगोश में समेट मुझे, एै समन्दर तेरी पनाह में हूं !!!
12. तेरे पास भी कम नहीं, मेरे पास भी बहुत हैं,
ये परेशानियाँ आजकल फुरसत में बहुत हैं
ये परेशानियाँ आजकल फुरसत में बहुत हैं
13. हम ये नहीं चाहते की कोई आपके लिए‘दुआ’ ना मांगे..
हम तो बस इतना चाहते है की कोई दुआ में आपको’ ना मांगे..
हम तो बस इतना चाहते है की कोई दुआ में आपको’ ना मांगे..
14. अगर मोहब्बत का मकसद, सिर्फ पा लेना होता,
तो श्याम आज सिर्फ श्याम होते.... राधेश्याम ना होते.!!
तो श्याम आज सिर्फ श्याम होते.... राधेश्याम ना होते.!!
15. लाजमी तो नहीँ हैँ कि तुझे आँखो से ही देखूँ
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नहीँ
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नहीँ

Very nice
ReplyDelete