Latest Hindi Shayaro Ki Sher Shayari 2 Line Collection 2016

adsense 336x280
                
 Apne Desh Me kai Shayaro Ne Apana Mahatva ka Ygdan Apni rachnao Me Diya hai. ham Unhi Ke Sher Shayari Ko Barbar Gungunaya karte Hai. Unke Shbdo me Vo Bate Hoti hai Jo Ane Dil Ko Chhu jati hai. lagata hai Shayad Ye Sher Shayar ne Apne Liye hi likhe Ho. Aaj Aise Hi Hindi Shayaro ke Kuchh Chune Hue sher hamYaha Prastut kar Rahe hai.Aapko Pasand Aaye to Comment Box Me Apni pratikriya jarur Dena...!!
  • शेर, गजलें और नज्में, बड़ी बड़ी बातें हैं...
    मन की बात का  अपना लहजा है...
    बस तेरे लिए कहूँ ,मेरे लिए तू समझे....
    बस हँस कर कह दो...अच्छा कहते हो.. !!!
  • "बिछड कर एक दिन उसे हैरान कर देंगे,
    हम उसकी झील सी आँखों को रेगिस्तान कर देंगें"॥
  • मेरे नसीब का इम्तहान इस कदर ना लिजिए ।
    सच बात तो ये भी है कि हाथो की लकीर की तो वो लोग भी परवाह नहीं करते जिनके हाथ नही होते ।  
  • साहिल के लिए जीतना आसान नही,
    कि मौजों से घरोंदो को बनता और बिखरा हुआ देख जाता है,
    मौजों का साहिल के पास आना
    है ये अनोखा नजारा,
    कि मौजों के साथ किश्ती को अपनी जानिब आता हुआ देख जाता है 
  • खामोशिया भी कभी कुछ कहती है , ये सरगोशियो में रहती है ।
    जज्बात भी बहुत खूबसूरत एक बात है ,
    ये वो अन्दाज है जहाँ नदियां शीतल सी बहती है ।
  • सब छोड रहे हैं मुझे अपना बनाकर,
    ऐ जिंदगी जा तुझे भी इजाजत है..
    लोगों को शोर में नींद नही आती,
    और मुझे तेरी खामोशिया सोने नही देती.!!
  • तुम मेरी जिंदगी का वो एकलौता सच हो....
    जिसके बारे में मैंने दुनिया के हर शख़्स से झूठ कहा है....!!!
  • रोशनी से अब हमें इनकार है ।
    कि तुम नहीं तो अंधेरे से ही प्यार है ।
    जहां वालो को मुबारक हो ये पल बस मेरे लिए तो विरानों की डगर ही उपहार है ।  
  • बीते हुवे लम्हाे की कसक साथ ताे हाेगी
    ख्वाबाे ही मे हाे चाहे मुलाकात ताे हाेगी
adsense 336x280

1 Response to "Latest Hindi Shayaro Ki Sher Shayari 2 Line Collection 2016"

  1. jinki aankhen aansoon se nam nahi
    kya samjhte ho inhe koi gam nahi
    apna haal-e-dil suna kar ro diye tum to kya
    gam chupa kar hansne wale v kam nahi...

    ReplyDelete