
Happy Republic Day Message
हमें जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा,
याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा।
Happy Republic Day 2021
हमें जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा,
याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा।
Happy Republic Day 2021
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…
72 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए
Happy Republic Day 2021
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
Happy Republic Day 2021
ना सर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी
जो अपने दम पे जिए सच में जिंदगी है वही
गणतंत्र दिवस की बधाई
ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
स्वतंत्रता सेनानियों का जब नाम लेते हैं,
भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु
सबसे पहले आते हैं।
भारत माता के लिए
दे दी अपनी जान,
सभी स्वतंत्रता सेनानियों को
हम करते हैं प्रणाम।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
-------------------
Also Read :- Subhash Chandra Bose Par Shayari - सुभाष चंद्र बोस पर शायरी
-------------------
सभी भारतवासियों को
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मेरी दुआ है न लगे
मेरे देश को किसी की नज़र,
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल।
जय हिंद
ये नफरत बुरी है, ना पालो इसे
दिलों में नफरत है, निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सब का वतन है बचा लो इसे।
हैप्पी रिपब्लिक डे 2021
ये बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की…
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
इंडियन होने पर करिए गर्व,
मिलकर मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलकर हराओ,
घर घर पर तिरंगा लहराओ।
जय हिंद, जय भारत
ऐ बन्दे !
ना हिन्दू बन, ना मुस्लिम,
न भ्रष्टाचार का गुलाम,
बस एक इंसान बन
कुछ ऐसे कर्म कर,
कि खुद से कोई शर्म ना हो!!
इतना सुन्दर जीवन दिया हमें
कई लोगो की कुर्बानी ने
फैशन ने अंधा कर दिया हमें
जोश भरी जवानी में
क्या समझेंगे हम सौगाद मिले इस आजादी का
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का!!
बचपन का वो भी एक दौर था
गणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर था
ना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गया
इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया!!
वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये
माँ के कुर्बान लालो की निशानी हैं ये
यूँ लड़ लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश हैं कीमती
उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना!!
ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस
इतनी है कि हम सब
हिन्दुस्तानी हैं!!
हल्की सी धुप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को,
आज़ादी फिर 2019 के बाद!!
ये आन तिरंगा है,ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है,अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिंरगा है!!
कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है
यह देश है उन दीवानों का यहां
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता!
आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे
जब भी ज़रुरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे .
क्यों की भारत हमारा देश है अब दोबारा
इस पर कोई आंच न आने देंगे!!
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा
यह वतन शांति का उन्नति का
प्यार का चमन!!
मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा
दिल तो क्या जान भी इस पर न्योछावर करूँगा
अगर मिले मौका देश के काम आने का
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा!!
.ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है
ना बड़ा-सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी-सी बात का गौरव है
मै “हिन्दुस्तान” का हूं और “हिन्दुस्तान” मेरा है!!
हम हाथ मिलाना भी जानते है
और हाथ उखाड़ना भी
हम गांधी जी को भी पूजते है
और चंद्रशेखर आज़ाद को भी!!

0 Response to "Happy Republic Day Message - गणतंत्र दिवस की शुभकामना संदेश"
Post a Comment